लेकसिटी ओपन अंडर सेवन शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सेंट एंथोनी स्कूल उदयपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की पाथ राइएण्डर शतरंज एकेडमी की खिलाड़ी अननया अग्रवाल एवं बालक वर्ग  में सुजीत काले विजेता रहे पाथराइएण्डर शतरंज एकेडमी की संचालिका दीपांजलि गुप्ता ने कहा कि  सभी बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा।