www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। भगवान शिव का प्रतीक नंदीकेश्वर के मेले में कस्बा सहित आसपास के गांवों से आए हजारों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। नंदीकेश्वर की सवारी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी, माल्यार्पण व नारियल भेंट कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए छोटा बाजार स्थित निर्धारित स्थल से भोलेनाथ की आरती की गई। विशाल मुकुट धारण किए भव्य रूप के साथ जैसे ही सवारी यहां से प्रारंभ हुई भगवान शिव व नांदिया बाबा के जयकारै से नगरी गुंजायमान हो उठी। इससे पहले देवयानी तीर्थ स्थल स्थित जागेश्वर दरबार में पूजा अर्चना कर भोलेनाथ से अरदास की गई। हजारों श्रद्वालुओं ने अबीर और गुलाल से सवारी का भव्य अभिनंदन किया। न्यू मार्केट सहित अनेक अनेक गली मोहल्लों में आकर्षक रंगोली सजाई, मार्ग पर जगह जगह पुष्प बिछाये गये। ढोल और चंग के साथ स्थानीय कलाकारों ने चिर परिचित अंदाज में लावणियां गाकर मेले की शोभा को बढ़ाया।
सुबह लोगों ने रंगों की होली खेली, बच्चों और महिलाओं ने भी इसमें अपनी भागीदारी निभाई। इसके बाद दोपहर में लोगों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा एक दूसरे के गले मिल खुशी का इजहार किया। खटीको की हथाई, लंबी गली में प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ माकूल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। मालियों का चौक, पीर का कुआं पर सवारी के पहुंचने पर महिलाओं ने आरती उतारी। पुरानी धानमंडी पर पुष्प से सज्जित विशाल स्टेज सजाया गया। नंदीकेश्वरर की सवारी के दर्शन व नृत्य को देख लोग अभिभूत हुए। इस दौरान अनेक जगहों पर श्रद्धालुओं को भोलेनाथ की प्रसादी ठंडाई का भी वितरण किया गया। मेले में विभिन्न स्वांग रचाकर चल रहे अनेक लोगों के मनोरंजन का माध्यम बने वही बच्चों ने भी अपनी विचित्र वेशभूषा से लोगों को रिझाया।
इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम जयंत कुमार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मी सुथार, एडिशनल एसपी दिनेश कुमार, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मेला संपन्न होने व दिए गए सहयोग के लिए सभी का मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रिया अदा किया गया।