चाकसू में मदरसा इस्लामिया तालीमुल क़ुरान की नींव रखी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

चाकसू। चाकसू मोहल्ला करारखानी में मदरसा इस्लामिया तालीमुल क़ुरान की नींव रखी गई जिसमें अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने शिरकत की। मदरसा कमेटी द्वारा साफा व माला से उनका सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, हज कमेटी चेयरमैन अमीन काग़ज़ी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता लईक अहमद, चाकसू पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, डीलर रईस भाई, रशीद मोहम्मद, हाजी रशीद भाई, डॉ अश्फाक, इरशाद, नवेद खांन, हाजी रईस साहब, खालीद भाई, आदि मौजूद थे।