www.daylife.page
टोंक। ई-रिक्शा चालक जुम्मा पुत्र नन्ने खां उम्र 48 वर्ष निवासी पठानों का मोहल्ला हाल निवासी फूलबाग बहीर टोंक के रिक्शे को बोलेरो द्वारा जानकी बाई धर्मशाला टोंक के पहले टक्कर मार देने से ई-रिक्शा चालक घायल हो गया।जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक के परिवार में जुम्मा के अलावा उसकी पत्नि सहित पांच पुत्रियां व एक पुत्र है। जिसके परिवार में कमाने वाला अन्य कोई नहीं है। बच्चे नाबालिग है। ई-रिक्शा चालक की मृतका को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राष्ट्रवादी ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा यूनियन जिला टोंक ने प्रशासन को ज्ञापन देकर यह मांग की है।
मृतक जुम्मा को दुर्घटना के बाद सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते अस्पताल प्रशासन टोंक द्वारा जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान 2-3 दिन बाद मृत्यु हो गई।
उक्त घटना को घटित हुए लगभग 25 दिन से अधिक हो गये लेकिन उक्त गाड़ी को आज तक जब्त नहीं किया गया, साथ ही उसके ड्राईवर को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे ई-रिक्शा चालक यूनियन में जबरदस्त रोष व्याप्त है। साथ ही अगर सात दिवस में उक्त मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल आदि करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में यासिन अलीमाबुद भाई तारा चन्द साहु, सईद जयपुर, शहजाद दिवाना, फिरोज भाई, जहीर भाई, शाहिद खान, आबिद मेव, शांनु, नवल वर्मा, मुन्ना भाई छावनी, महबुब, आकिल, मोहम्मद उमर, मोहसिन, जुनेद, एजाज, शकील, सईद, कमलेश, अब्दुल हमीद, फखरूद्दीन, अजरूद्दीन, इस्लाम, ताहिर, जावेद, जुबेर आदि उपस्थित थे।