कोचिंग सेंटर में छात्र ने छात्रा को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

छात्रा के परिजनों ने निम्स अस्पताल पहुंचकर 6 घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित कृष्णा नगर में संचालित एकलव्य कोचिंग सेंटर में अध्ययन करने वाली एक छात्रा पर कोचिंग में ही पढ़ने वाले युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने जिसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे निम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक ने भी घर जाकर विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसको भी गंभीर घायल अवस्था में निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया की कृष्णा नगर में संचालित एकलव्य कोचिंग सेंटर में अरणीया निवासी एक बालिका करीब 6 माह से फाउंडेशन का कोर्स कर रही थी। वहीं कोचिंग सेंटर में जनवरी माह से गठवाडी निवासी सुरेंद्र मीणा उर्फ सुनील मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद भी लाइब्रेरी में अध्ययन करने आता था। कई दिनों के बाद छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ने आई थी। जो कोचिंग की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में बैठी थी। इसी दौरान युवक सुनील मीणा भी वहां पीछे-पीछे पहुंच गया और कुछ देर बहस करने के बाद छात्रा पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। और आरोपी युवक पास बने एक मकान की छत पर कूदकर मौके से फरार हो गया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर कोचिंग के छात्र एवं आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रा को घायल अवस्था में कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों की हड़ताल होने से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लेकर गए। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गंभीर हालत देखते हुए निम्स चिकित्सालय में रेफर कर दिया।

जहां पर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मामले की सूचना पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा, एएसआई  हरिराम ढाका मय एएसआई बलवान सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। एवं घटना की जानकारी ली। वहीं मौत से नाराज परिजन व अन्य ग्रामीण निम्स चिकित्सालय में पहुंच गए उन्होंने घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना में आरोपी के साथ दो अन्य साथी भी थे जिनकी भी गिरफ्तारी की जाए व मामले मामले का खुलासा करने की मांग की। मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं नहीं करने दिया और धरने पर बैठ गए। 

बाद में पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णिया, मनोहरपुर थाना प्रभारी मनीष शर्मा, चंदवाजी थाना प्रभारी उदयवीर सिंह यादव, पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा व ग्रामीणों एवं परिजनों से समझाइश की किंतु पुलिस प्रशासन एवं परिजनों में 6 घंटे तक तनातनी चलती रही बाद में पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया ने बताया कि अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनकी जांच की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा जिस पर पुलिस प्रशासन एवं परिजनों में 6 घंटे के बाद में सहमति बनी। वही मृतका के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। वहीं मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं दूसरी ओर छात्रा पर हमला करने वाला हमलावर ने घर जाकर विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसकी भी हालत गंभीर होने पर उसे निम्स चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।

एफएसएल टीम व एमओबी टीम ने उठाये नमूने : घटना की सूचना लगाने पर एफएसएल टीम व पुलिस की एमओबी टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की गहनता से जांच कर नमूना उठाये। सीसीटीवी फुटेज में दिखा और साथी : एकलव्य कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाल ने खंगाला तो उसमें आरोपी युवक एवं उसके दो अन्य साथी सीट वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

कोचिंग में दो बहनों ने ले रखा है प्रवेश : एकलव्य कोचिंग सेंटर में मृतका एवं उसकी बहन ने फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश ले रखा था और मृतका कई दिनों बाद कोचिंग में आई थी।

पुलिस ने बताया कि कोचिंग सेंटर के पास कोई सुविधाएं नहीं है लाइब्रेरी की जांच पड़ताल में पाया गया कि रोज यहां आने वाले छात्र-छात्राओं की कोई हाजिरी नहीं ली जाती नहीं कोई हाजिरी का रजिस्टर पाया गया। यहां केवल अधिकांश आवासीय सेंटर चलाए जा रहे हैं जहां पर ना तो कोई पर्याप्त जगह है और ना ही सुरक्षा हेतु कोई पुख्ता प्रबंध है एवं एडमिशन लेने के बाद जारी किए गए एडमिट कार्ड को देखकर ही प्रवेश दे दिया जाता है।