अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर थाना में ग्रामीणों ने दी रिपोर्ट

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम देव का हरवाड़ा के चक मनोहरपुर में हो रहे अवेध खनन को रुकवाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से चक मनोहरपुर में अवैध खनन चल रहा है ईसको बंद करवाने का प्रयास किया गया तो  ग्रामीणों को डरा धमका कर वहा से भगा दिया। 

ग्रामीणों ने पुलिस थाना चंदवाजी व पत्रकारों को बताया कि ग्राम चक मनोहरपुर व ग्राम पंचायत - देवका हरवाडा में आबादी के पास अवेध खनन कार्य चल रहा है। इससे ग्राम वासीयो को परेशानी हो रही है। आबादी से 50 मीटर दूरी पर अवेध खनन चल रहा हे इस खनन से मिट्टी धूल उड़ती रहती जेसीबी द्वारा पत्थरों को तीव्र गति से तोड़ने पर जोर जोर से धवनि प्रदूषण भी होता हैं इससे श्वांस लेना भी मुश्किल हो गया हैं। इस अवैध खनन कार्य को रुकवाने के लिए ग्रामीण निवेदन करते है खनन करने वाले लोग ग्रामीणों को डरा धमका कर भेज देते है। 

ग्रामीणों ने बताया कि भोमयाजी महाराज का मन्दिर व शिव मन्दिर भी है। वही पानी की टंकी भी पास में है। अभी बच्चो की परीक्षा चल रही है। जब खनन का कार्य चलता है। तो मशीन व पत्थरों कि आवाज से बच्चों की पढाई मे बाधा हो रही है। और जहां खनन कार्य चल रहा है। वही उसके निचे बड़ी आबादी की बसावट है। ये जानकारी जोरान हंसराज, फुरकान मीणा ने दी हैं।