अलवर में हुआ राजस्थान का जिला कार्यकर्ताओं का सम्मान

वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान का गर्मजोशी के साथ में अलवर में सम्मान और स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम बगड़ के तिराहा पर होटल में  कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक रामगढ़ के मैनेजर जनाब अरशद खान और प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में अलवर जिले की रामगढ़, तिजारा, किशनगढ़, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, तमाम विधानसभाओं से विधानसभा अध्यक्ष एवं 11 सरपंच शामिल हुए। 

डॉक्टर शब्बीर खान ने कहा कि हमारा संगठन काम पर विश्वास रखता है उसका नजारा अलवर जिले में दिखाई दिया साथ ही उन्होंने कहा हमारा संगठन कौम के लिए समर्पित संगठन है। कौम के लिए हर क्षेत्र में काम कर रहा है साथ ही डॉक्टर शब्बीर खान ने कहा कि हमारे संगठन ने अलवर जिले में एक ग्रुप तैयार किया है जिसमें बच्चियों की शादी में कन्यादान के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी। इस ग्रुप का नाम कन्या उपहार योजना का नाम दिया है। इस कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया तथा जिला अध्यक्ष सोहराब खान ने मेहमानों का इस्तकबाल किया और सभी को धन्यवाद दिया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अरशद खान जिला अध्यक्ष सोहराब खान तिजारा से समुन, असलूप, हारुन, सिराजुद्दीन, तैयब खान, हनीफ़, सरपंच रामगढ से हुकुम दीन उमर सरपंच रशीद खान आ सम खान अलवर से सोहराब खान इलियास  फखरुद्दीन नसरुद्दीन सरपंच किशनगढ से हकमुद्दीन कठूमर से मजा नसरुद्दीन हनीफ खान टपूकडा से हबीब पूर्व संरपच जनाब मास्टर समून वरिष्ठ उपाध्यक्ष जना व असलूप परदेश मंत्री, आमीन, शरीफ, हबीब, राजक,मुफ्ती मोहम्मद फैजानखान मौजूद थे।