सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर लाल जांगिड़ बने

जांगिड़ ब्राह्मण समाज तहसील सभा की बैठक 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज तहसील पीपलू सभा की बैठक एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड रानोली की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक में आगामी देव उठनी को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष शंकर लाल जांगिड़ बनवाड़ा को सभी समाज बन्धुओं की सहमति से चुना गया। सामाजिक जनगणना को लेकर चर्चा की गई। जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ ने सभी समाज बन्धुओं को प्रदेश महासभा द्वारा चलाई जा रही जनगणना में सहयोग करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर सचिव मखन,महावीरप्रसाद, महामंत्री ओमप्रकाश बगड़ी, उपाध्यक्ष रामअवतार नवरंगपुरा, लादूराम निम्हेडा, मन्दिर समिति अध्यक्ष कृष्णगोपाल धामा, जगन्नाथ, जगदीश झिराणा, सोहन हाडीकला, मोहन, सीताराम गहलोद, मिट्ठू कुरेडी, बद्रीलाल, कजोड़मल सन्देडा, सत्यनारायण रानोली, सत्यनारायण हरिपुरा,नवरतन, शंकर लाल, भंवरलाल, कैलाश, जगदीश, सीताराम, उपसरपंच सूरजप्रकाश, गहलोद मंडल अध्यक्ष राजेश जांगिड़, सुरेशकुमार, मनोज, शंकर, रामप्रसाद, केदार, नानकराम, रामप्रसाद, राजू, जीतू, भेरूलाल, गणेश, पुजारी मुकेश कुमार वैष्णव आदि मौजूद रहे।