भाईचारा प्रगाढ़ करने के लिए दिल का दरवाजा सदैव खुला रखें
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा कि तन की सुंदरता के साथ मे मन को भी सुन्दर बनाए और भाईचारा प्रगाढ़ करने के लिए दिल का दरवाजा सदैव खुला रखना चाहिए। यह शब्द सोनी ने सैयद बाबा मार्केट में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगों को कहे। 

सोनी ने कहा की अपने तो अपने होते हैं अपनों से मनमुटाव नहीं रखना चाहिए। आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करना चाहिए, आपसी टकराहट व द्वेषतार को छोड़कर शांति का दामन थामें, किसी को अपशब्द नहीं कहे और प्रेम से होली खेले। 

सोनी ने कहा की ईश्वर भी यही चाहता है कि हिंदू मुस्लिम आपस में भाई भाई की तरह रहे इसीलिए होली और छारण्डी के साथ में शबे ए बरात को भी साथ साथ मे भेजी हैं इससे हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों मे खुशी का माहौल छाया हुआ है। उपस्थित लोगों ने एक दूजे को रंग लगाकर होली व धुलण्डी की रस्म की अदायगी की गई। 

मिठाई वितरण

मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने लोहानी न्यूज़ सर्विस मनोहरपुर को 50 साल पूरा होने की ख़ुशी में मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी का मुंह मीठा करवाया और प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकार जाफ़र खान लोहानी पत्रकारिता जगत के प्रखर सितारें हैं। इसके बाद में सभी पत्रकारों को मिठाइयां वितरण की गई।