जयपुर। पेंटर कॉलोनी, शास्त्री नगर स्थित करीब 37 सालोन से चल रहे प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। विदा ले रहे बच्चों ने अपने छोटे भाई-बहिन की तरह साथ पढ़ने वाले बच्चों से स्कूल से विदाई लेते हुए कहा कि हम यहाँ चार-पांच साल के आये थे और आज करीबन 14-15 के होने के बाद यहाँ से एग्जाम देने के बाद अपने भविष्य को बनाने के लिए किसी और जगह चले जायेंगे, लेकिन बुनियादी तालिम और खेल-खेल में गुजरते बचपन के साथ की गई पढाई को हम कभी भी नहीं भूल सकते।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया ताकि वे अपनी परीक्षा के पेपर पूरे लगन, अध्ययन एवं समझ से हल कर सकें। इस अवसर पर संस्था प्रदान सद्दीक अहमद, विद्यालय प्रिंसिपल वकील अहमद एवं शाला के अध्यापक/अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे।