www.daylife.page
जयपुर। आशादीप संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अक्षरा पब्लिक स्कूल जयसिंह पुरा खोर में शिक्षाविदों महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था फाउंडर सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि जिस के मुख्य अतिथि समाज सेविका योगिता सोनी ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तुम ही हो माता तुम्ही हो पिता प्रार्थना करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी कड़ी में विद्यालय सचिव रामअवतार शर्मा प्रधानाचार्य मुरलीधर शर्मा को मोती की माला व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। साथ ही शिक्षाविदों महिलाओं ज्योति जैन, हेमलता कवर, पूजा मेहरा, रिहा प्रिया, दीया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसी कड़ी में श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया और हनुमान चालीसा वितरित की।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक सुनील जैन ने कौन होगा सुपर स्टार क्विज जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों से जयपुर पर्यटन स्थल के बारे में प्रश्न पूछे और सही जवाब देने पर हाथों-हाथ तीन बताने पर पेन, सात बताने पर सीनरीज, पूरे 10 सही जवाब देने पर गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि सम्मान देने से सम्मान मिलता है। उन्होंने अपने शिक्षण कार्य में छात्र को हमेशा अनुशासन की सीख दे वह कुछ भी अनुशासन में रहे हैं। इसलिए उनकी अनुशासन की मिसाल दी जाती है। अंत में 11 दीप को की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण की गई।