सूफ़ी निजाम क़ादरी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सूफ़ी सन्त सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, हजऱत सैय्यद लाल ख़ां बाबा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष, शाहपुरा पंचायत समिति के सदस्य सूफ़ी निजाम कादरी की मृत्यु होने की खबर कस्बे में आग की तरह फैलते ही कस्बे में शोक की लहर फ़ेल गई जिसने भी सुना वही उदास होकर उनके घर की ओर चल दिए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वो बीमार चल रहे थे उनका इलाज जयपुर में चल रहा था लोगो को उनके निधन के समाचार सुनते ही राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के फोन आने लगे। सूफ़ी निजाम कादरी हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 20 मार्च को हजऱत सैय्यद लाल खाँ बाबा का उर्स भरवाना चाह रहे थे लेकिन उनकी तबियत सही नही होने के कारण नही भरवा पाए! इस उर्स में भारत देश के कोने कोने से हिन्दू मुस्लिम आकर अमन चेन की दुआएं करते है। 

सूफी निजाम कादरी के निधन पर विधायक आलोक बेनीवाल, पीसीसी सदस्य श्रीमती सविता बैनीवाल, शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश हरितवाल, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा, हजऱत जंगू खान के खिदमतगार ए हबीब पठान, शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष इस्लाम मंसुरी ताला के अब्दुल रज्जाक खान, समाजसेवी पीसी सेनी आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।