101 परिंडे व चुग्गा पात्र वितरित किए

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। अपना संस्थान पर्यावरण गतिविधि जयपुर महानगर की ओर से लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल जे एस कॉलोनी रोड नंबर 17 विश्वकर्मा में आयोजित कार्यक्रम जिसकी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या सुनीता यादव थी। उन्होंने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिण्डे तथा चुग्गा पात्र बांधकर उनमें पानी व चुग्गा डाल कर कार्यक्रम की शुरुआत की l उन्होंने कहा भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल होकर पानी की तलाश में भटकते पक्षियों के लिए परिंडे बांधना पुण्य का कार्य है, इसी कड़ी में संस्था की ओर से संस्थापक सुभाष चंद्र यादव ने बच्चों को 51 परिंडे तथा 50 चुग्गा पात्र वितरित किए। 

इस अवसर पर महानगर पर्यावरण गतिविधि संस्थान प्रमुख सतपाल यादव ने विद्यार्थियों को एक पेड़ देश के नाम अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि देश भर में घर-घर नर्सरी अभियान के तहत 12 जनवरी से जो बीज इकट्ठे किया जा रहे थे। उनके पौधे तैयार करके हर विद्यार्थी एक पौधा जरूर लगाएं तथा उनकी देखभाल करें।  इसी कड़ी में समाजसेवी सुनील जैन ने सभी बच्चों को भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनके दाने पानी की व्यवस्था करने का संकल्प दिलाया।