राजस्थान सरकार के बीमा विभाग के दिल्ली कार्यालय द्वारा बीमा परिपक्वता राशि का शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान किया गया
www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान सरकार के एक अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बीमा परिपक्वता राशि के भुगतान 01 अप्रेल को किए जाने के आदेशानुसार दिल्ली स्थित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय ने शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर सराहनीय कार्य किया।
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में शनिवार को राज्य की मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह ने एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से क्लिक कर डिजिटल रूप से ऑनलाइन भुगतान अधिकार पत्र जारी किए। इस अवसर पर राज्य बीमा विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती संजू शर्मा भी उपस्थित थी।
श्रीमती संजू शर्मा ने बताया कि दिल्ली स्थित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने वाले 28 अधिकारियों व कर्मचारियों को परिपक्वता राशि के रूप में एक करोड़ सत्यानवे लाख इकतीस हजार तीन सौ सत्तेतर के भुगतान आदेश ऑनलाईन जारी किये गये।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि बीमा विभाग के दिल्ली कार्यालय द्वारा संबद्ध कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता स्वत्व के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत एक अप्रेल 2023 को राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी होने वाले बीमेदारों ने बीमा परिपक्वता स्वत्व के भुगतान के आवेदनानुसार भुगतान पत्र जारी किए गए। इस कार्य के शत-प्रतिशत सफल संपादन के लिए उन्होंने कार्यालय की सुपरवाईजर श्रीमती बीना नायर और कनिष्ठ सहायक श्रीमती मीनाक्षी दमाथिया के अतिरिक्त अन्य सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजस्थान के समस्त जिला बीमा कार्यालयों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत होने वाले 21 हजार 313 अधिकारियों व कर्मचारियों को 16,53,04,93,721 (सोलह अरब तरेपन करोड़ चार लाख तिरानवे हजार सात सौ इक्कीस रूपये) राशि के भुगतान पत्र जारी किए।