हवामहल-आमेर जोन ने 2 अनाधिकृत भवन को किया सीज

www.daylife.page 

जयपुर। हवामहल-आमेर जोन क्षेत्र में हैरिटेज स्वरूप से छेड़छाड कर अनाधिकृत निर्माण करने वाले 2 भवनों को जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा के नेतृत्व में सीज करने की कार्रवाई की गई। 

हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि शहर में विभिन्न इलाकों मंे हैरिटेज स्वरूप के विपरित एवं अनाधिकृत निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत एवं निर्माण बन्द नहीं करने पर दो अनाधिकृत भवनांे को सीज किया गया इनमें मकान नं. 26, पोण्डिक उधान के पीछे, जोशी काॅलोनी, चैकड़ी ब्रहम्पुरी, जयपुर  व दूसरा मकान एन. के. होटल, भानमल की छतरियों के सामने, आमेर जयपुर में स्थित है। 

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि भवनों को सीज करने की कार्रवाई से पहले निर्माणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किये गये। उन्होंने बताया कि 2 अन्य भवन स्वामियों के द्वारा अनाधिकृत  निर्माण जारी रखने पर उन्हें अंतिम नोटिस दिया गया है। कार्रवाई दल में सर्तकता शाखा, भवन शाखा एवं जोन स्टाॅफ शामिल था।