जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अन्तिम छोर के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुॅंचाने की मंशा से 24 अपे्रल से शुरू हुए मंहगाई राहत शिविरों के तीसरे दिन सभी जोनों से 3224 पंजीयन हुए ।
हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि शिविरों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है व पहले दिन से ही भीड़ उमड़ रही है व अधिकारियों को व्यवस्था बनाये रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरजींवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री दुर्धटना बीमा योजना व 100 यूनिट बिजली योजना में पंजीयन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
आयुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि 27 अपे्रल को सिविल लाईन जोन स्थायी मंहगाई राहत कैम्प स्पेस सिनेमा हाॅल, बनी पार्क व ईएसआई हाॅस्पीटल अजमेर रोड, जिला कलक्ट्रेट कार्यालय बनीपार्क, हवामहल जोन में कार्यालय गणगोरी बाजार, इंदिरा गांधी भवन, 17 नं0 बस स्टेण्ड, नगर निगम काॅलोनी गोली मार गार्डन, किशनपोल जोन में गौड़ विप्र गोपीनाथ मार्ग, जालुपुरा चैराहा, गणेश जी के मंदिर के खन्दे पर बड़ी चैपड़, सामुदायिक केन्द्र में मंडी खटीकान व आदर्श नगर जोन में मुसाफिर खाना मोती डूंगरी रोड, सामुदायिक केन्द्र जामडोली व अम्बेडकर भवन, ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित होगें ।
मीणा ने बताया कि अस्थायी मंहगाई राहत कैम्प सिविल लाईन जोन में तुलसी नगर पार्क गली नं 8, वार्ड नं. 32, हवामहल जोन में फायर स्टेशन कुण्डा, आदर्श नगर जोन में सीता राम पार्क लक्ष्मीनारायण पुरी, वार्ड 77 व किशन पोल जोन में चार दरवाजा गेट के पास, वार्ड 61 में आयोजित होगा।