मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार (IPS) ने अभियान के तहत समस्त सैक्टर पभारियों को निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विधा प्रकाश (RPS) एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र सिह कृष्णिया (RPS) द्वारा निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानों की विशेष टीम का गठन किया जाकर आज निम्न कार्यवाही की गई।
घटनाक्रम व की गई कार्यवाही
दिनांक 10.4.23 को दौराने गश्त टोल प्लाजा मनोहरपुर के पास एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सुचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये टोल प्लाजा मनोहरपुर के पास प्राप्त सुचना के हुलिये के व्यक्ति के पुछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र रामकुंवार जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी रुपसराय थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा होना बताया जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस मिला जिसको जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो बताया कि मुल्जिम पुलिस थाना प्रागपुरा मे करीब 18 माह से अपहरण के मामले मे तथा खेतडी मे जानलेवा हमले के प्रकरण मे फरार चल रहा है जो फरारी काटने के लिये टोल प्लाजा से कही फरार होने की फिराक में था। मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के उपर पुलिस थाना प्रागपुरा के प्रकरण मे 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा हो रखी है।
गिरफ्तार मुल्जिम
सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र रामकुंवार जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी रुपसराय थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा।
जप्त हथियार का प्रकार
एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस
टीम के सदस्य
मनीष कुमार शर्मा पु. नि थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर, अवनिश हैड कानि 333 पुलिस थाना मनोहरपुर, लेखराम कानि न 1740 पुलिस थाना मनोहरपुर, मुकेश कानि न 2398 पुलिस थाना मनोहरपुर।