जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये ।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, संजय सर्किल, चांदपोल बाजार, छोटी चैपड, बडी चैपड, चांदी की टकसाल सहित अनेक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व 04 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया। उन्होंने बताया कि मौके पर 5 व्यापारियों से 10,000 हजार रूपयेे केरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।