जयपुर। अंजुमन अरबाबे नज़र की जानिब से गंगापोल बदनपुरा में रवि लोहिया (साहित्यकार) की सदारत में ईद मिलन का जश्न मनाया गया। सेक्रेटरी मशहूर शायर और लेखक शकील जयपुरी ने संचालन करते हुए कहा कि ईद मिलन हिन्दू मुस्लिम एकता का मिलन साबित हुआ। शकील जयपुरी ने ईद पर अपनी शाइरी से रंग जमा दिया। आंखों को आज आया नज़र चांद ईद का =करने लगा है दिल पे असर चांद ईद का =. अबुलकलाम ' ज़ाकिर सिंगर ' शाहिद अंसारी ' चांद मलिक ने गीतों ओर ग़ज़लों से माहोल ख़ूबसूरत बना दिया।
ख़ास मेहमान वैभव शर्मा (शिक्षक) ने कहा कि ऐसे दिल लुभाने वाले प्रोग्राम देश को रंगीन बना देते हैं। आज़म खां (समाज सेवक) ने कहा कि सरकारी सतह पर ईद ओर दीवाली मनानी चाहिये। प्रोग्राम के सदर रवि लोहिया ने सब को ईद की मुबारक बाद पेश की और सब को ईद की सिवंइयों के तोहफे से मुंह मीठा कराया। शकील जयपुरी ने गायकों ओर मेहमानों का शाल ओढ़ाकर और फूल माला के गजरे पहनाकर से सम्मानित किया।