आखातीज बाल विवाह रोकथाम के लिए अधिकारियों को पत्र

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। बाल कल्याण समिति टोंक के किशोर गृह टोंक में बाल विवाह के सम्बन्ध में मिटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें 22 अप्रेल को होने वाले आखातीज पर बाल विवाह आयोजनों की प्रभावी रोकथाम के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया । बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया कि कि समाज बाल विवाह के अभिषाप से मुक्त हो यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। 

सरकार द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए विभिन्न काूनन बनाए गए है। बाल विवाह मत करो यह अपराध है इन कानूनों की नियमानुसार पालना करवाना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य, श्रीमति शैफाली जैन, श्रीमति शाहिन हबीब, गोैरव मधुकर, संदीप कांटिया ने बताया की विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में अक्षय तृतीया (आखातीज)/पीपल पूर्णिमा जैसे सावों पर बाल विवाह रूकवाने हेतु आवष्यक कार्यवाही की जानी है इस हेतु जिला कलेक्टर स्तर पर एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है साथ ही उपखण्ड क्षेत्र पर अति पुलिस उप अधीक्षक/समस्त थानाधिकारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी व षिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार को सूचित करेगे एवं अविलम्ब कार्यवाही सुनिष्चित करेगं। 

साथ ही जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य प. स. सदस्य संरपच/वार्ड पंच ग्रामविकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान रखेगंे ग्राम सभा के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम एवं अधिनियम की जानकारी देना साथ ही स्कूलो में बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया जायें तथा बाल विवाह की जानकारी मिलने पर टोल फ्री नम्बर 1098 एवं संबंधित पुलिस थाना पर तत्काल सूचना दी जाए। साथ ही बाल विवाह की सूचना देने एवं रूकवाने वाले समाज सेवकों को समिति द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। 

अगर बाल विवाह हुआ तो इन पर भी होगी कार्यवाही कानूनी प्रावधानो के अनुसार बाल विवाह करना तथा इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदारी निभाना अपराध है ऐसा करने वाले लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। बाल विवाह होने की स्थिति में अभिभावक टेंट व्यवसायी, बैण्ड वादक, हलवाई, होटल एवं भवन संचालक, पंडित/मोलवी, प्रिटिग प्रेस संचालक सहित इसमें भाग लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।