मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नवलगढ़ झुंझुनूं में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय योग गौरव सम्मान समारोह में देश हर राज्य से आये योग प्रतिभागियों में शक्ति योग साधना महाविद्यालय गठवाड़ी जमवारामगढ़ के योग प्रतिभागियों ने अपनी कठिन परिश्रम और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक सुरज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे स्थानीय योगाचार्य मेहरचंद, योगाचार्य बी.एल. बधाला और योगाचार्य मनमोहन के अथक परिश्रम व प्रयास और छात्रों की कठोर मेहनत से सम्भव हो पाया है। इस उपलब्धि के सुअवसर पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।