कर्मचारियों की मांगों के लिए आलोक बेनीवाल ने सीएम को लिखा पत्र

जाफ़र लोहानी/मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों के समर्थन में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने सीएम को पत्र लिखकर कार्मिकों की मांगों का निस्तारण किए जाने के लिए आग्रह किया हैं। 

विधायक आलोक बेनीवाल ने सीएम से संघ के 11 सूत्री मांग पत्र पर विचार कर इनका मूल वेतन 25500 करने पदोन्नति अन्य पदों के सम्मान करने मुख्य संस्थापन अधिकारी का पद सृज्जित करने तथा न्यूनतम योग्यता स्नातक करने की मांग का निस्तारण करने का आग्रह किया हैं। 

इसके लिए प्रदेश टिब्युनल चेयरमैन कमलेश शर्मा, अशोक निठारवाल प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज पुरूषोत्तम टेलर जिलाध्यक्ष जयपुर, ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी सुरेंद्र चोपड़ा शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा  मंजू गुर्जर सावत्री यादव सावत्री तक्षक महेंद्र जाट किशोर गुर्जर दिनेश जौशी, अशोक मीणा अजय सुरीला सुरेश सैनी सुरेश बुनकर बहादुर यादव मातादीन मीणा आदि ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।