बाबा के चाहने वाले रंजो गम से मुरझाया नहीं करते : मीणा

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल लाल मीणा ने कहा कि वली के चाहने वाले रंजो गम से मुरझाया नहीं करते हैं यह शब्द मीणा ने आंधी की पहाड़ी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत हसन पीर बाबा रहमतुल्लाह अलेह के वार्षिक मेले में  उपस्थित जायरीनों को संबोधित करते हुए कहे। 

मीणा ने कहा की पीर बाबा की दुआ से मेरे क्षेत्रवासी खुशहाल है मीणा ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखें क्योंकि इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता है। 

प्रधान मानसी मीणा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदीम खान पठान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है इसलिए सब अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए चाहे तो एक वक्त का खाना कम खा ले लेकिन अवश्य पढ़ाए। इसके बाद में विधायक ने बाबा की मजार पर चद्दर पेश करके अमन चेन की दुआएं मांगी। इस अवसर पर फारुख खान हुसैन खान कारी साहब राजा खान शहद शहजाद पंच आर्यन खान फारुख खान मेव मेवाल नेहरू खान आदि उपस्थित थे।