राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के सेवाएं देने के लिए आवेदन मांगे

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर नेहरु युवा केंद्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर  3 मई कर दिया गया है। 

केंद्र के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर या नेहरू युवा केंद्र जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा तथा इसके बाद वित्त वर्ष (2023-2024 एवं 2024-2025) के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा ।