शव छोड़ जान बचाकर भागे लोग, मची अफरा-तफरी

 अंतिम संस्कार में आए 50 से अधिक लोग मधुमक्खियो के हमले से घायल


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील । ग्राम खंडेल में आज अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया जिसमें मृतक के दो बेटों सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतक के बेटे नंगे बदन थे जिससे उन्हें करीब 80 से अधिक जगहों पर मधुमक्खियों के डंक लगे। दो एंबुलेंस की मदद से 21 से अधिक घायलों को उपचार के लिए सांभर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां तत्काल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने घायलों को संभाला। 

मधुमक्खियों के डंक के जहर के कसर से कुछ लोगों को उल्टियां हो गई तो अनेक का रक्तचाप बढ़ गया। घायलों में ग्राम खंडेल सहित आसपास के गांव से आए हुए लोग भी मधुमक्खियों के हमले से चपेट में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाद में गांव के लोगों ने बंद गाड़ी में बैठकर शव की सुरक्षा की तथा मधुमक्खियों के हमले से बचाव के लिए कोरोना किट पहनकर दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के बेटे गोपाल से बात करने पर बताया कि यहां पर इस प्रकार का मामला पहले भी हो चुका है पेड़ों की छंगाई करने के लिए यहां के लोगों ने अनेक  दफा पंचायत प्रशासन को आग्रह किया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

इस मामले में पूर्व सरपंच रहे राकेश वर्मा से बात करने पर बताया कि शीघ्र ही नियम अनुसार वृक्षों की छंगाई कराने के लिए पंचायत प्रशासन को लिखा जाएगा। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मेरी ओर से भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।