अलशिफा व सोनिया ने रोजा रखकर सब्र का इम्तिहां दिया
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मौहल्ला सारवान में रहने वाले मजीद खान पडियार लाइनमैन की पोती व अब्दुल रशीद खान पडियार की भतीजी और शाहिद खान पडीयार की लड़कियों ने रोजा रखकर खुदा की बारगाह में खान, पान और सब्र का इम्तिहान दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहिद खान की 7 वर्षीय अलशिफा पडियार व 10 वर्षीय सोनिया पडियार ने अपने जीवन का प्रथम रोजा रखकर अपने ख़ुदा को राजी करने का प्रयास किया है। 

इस अवसर पर समाज सेवी रशीद अहमद "एचएफ़एम", मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, जमीर खान पडियार, फैय्याज खान पडियार, अब्दुल लतीफ़ खान पडियार, इस्लाम खान पडियार, मोहम्मद यूसुफ खान, बुन्दू खान, सरफ़राज़ खान आदि उपस्थित थे।