मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 दिल्ली से जयपुर की ओर मनोहरपुर माधोवेणी नदी पर बनी पुलिया पर दोपहर करीब 2:30 बजे एक ट्रेलर चालक बेकाबू हो गया और शाहपुरा से खरीदारी कर घर लौट रहे बाइक सवार भानपुर कला निवासी योगेश मीणा पुत्र शंकर लाल मीणा उम्र 27 वर्ष व उसकी पत्नी सोनिया मीणा उम्र 25 वर्ष के टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार योगेश मीणा व उसकी पत्नी सोनिया मीणा की मौत हो गई। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए निम्स में मनोहरपुर थाना पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए भिजवा दिया।
तीन अन्य वाहन भीड़े
बेकाबू ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मारने के बाद एक प्राइवेट बस के भी टक्कर मार दी, लेकिन बस चालक संभल गया। वही ट्रेलर चालक ने कुछ दूरी पर आगे जाकर अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही एक कार ट्रेलर में जा घुसी। ट्रेलर में जैसे ही कार घुसी तो कार के पीछे से आ रहे ट्रक ने कार के टक्कर मार दी। इस पर कार में सवार तीन लोगों के मामूली चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ट्रेलर चालक मौके से फरार
मनोहरपुर थाने के एएसआई हरिराम ढाका ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को हाईवे सड़क के किनारे बने नाले को पार करके सर्विस रोड पर खड़ा करके मौके से फरार हो गया। जिनकी तलाश जारी है। थाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर सबको सड़क से हटाकर एंबुलेंस के जरिए निम्स में भिजवाया व क्षति ग्रस्त कार को ट्रेन की सहायता से हटाकर 15 मिनट बाद यातायात दुरुस्त करवाया।
इकलौता चिराग था योगेश
भानपुर कला निवासी प्रभु नारायण मीणा ने बताया कि शंकर मीणा उम्र 65 वर्ष व उनकी पत्नी बिमला देवी मीणा उम्र 62 वर्ष के कुल 3 संतान थी । जिनमें योगेश सबसे बड़ा इकलौता पुत्र परिवार का चिराग था। योगेश की दो बहिने है। जिनकी शादी हो गई। दो मासूमों के सिर से उठा साया।
बुजुर्गों के बुढ़ापे की लाठी टूटी..
योगेश की शादी 2015 में अलवर जिले के मैनपुर गांव में सोनिया के साथ हुई थी। इसके बाद योगेश के 2 पुत्र रवि 8 वर्ष जो दूसरी क्लास में पढ़ता है। ऋषभ 6 वर्ष जो पहली क्लास में पढ़ता है। दोनों पति पत्नी के खत्म होने से दोनों मासूम बच्चों का साया नहीं रहा। वही बुजुर्ग माता-पिता की सेवा के लिए बुढ़ापे का सहारा भी नहीं रहा। योगेश प्राइवेट कोरियर सेवा में है व सोनिया सरकारी नौकरी में लगने की तैयारी कर रही थी।