जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 27 मई को

जिला कलेक्टर द्वारा पोस्टर विमोचन 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में 27 मई को रानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाई में किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार खत्री ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाशक्ति से जनभागीदारी के माध्यम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एंव माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृत काल के पंच प्रण पर रोशनी डालना है। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, स्वलिखित कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम सहित 5 प्रकार के कार्यक्रम / प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5 हजार रूपये, 2 हजार रूपये और 1 हजार रूपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5 हजार रूपये, 2500 रूपये और 1250 रूपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह तथा कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1 हजार रूपये, 750 रूपये और 500 रूपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया जायेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 

सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले इच्छुक युवा जिले के मूल निवासी हो और साथ ही उनकी आयु 15-29 वर्ष के मध्य (1 अप्रैल 2022 तक) होनी चाहिए। युवा जो कि नेहरू युवा केंद्र, टोंक द्वारा वर्ष 2015-16 से 2021-22 में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता रह चुके है, वे युवा उत्सव 2023 के भाषण प्रतियोगिता में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। एक युवा, युवती केवल एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र है। पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से भरे जायेंगे। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक https://forms.gle/mwDjZ1WUCcxgFqSbA के माध्यम से एंव ऑफलाइन आवेदन कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र अन्नपूर्णा गणेश मंदिर के सामने, सोरण रोड़ में जमा करवाए जा सकते हैं। केवल पूर्ण दस्तावेज (मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र) के साथ जमा करायें गये पंजीयन फॉर्म पर ही विचार किया जायेगा। प्राप्त पंजीयन फॉर्म को निर्णायक मंडल द्वारा स्त्रीनिंग किया जायेगा और सम्बंधित - प्रतियोगिता में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा उत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई है।