महंगाई राहत कैम्प ने रचा सफलता का नया सोपान आंकड़ा 3 करोड़ के पार

www.daylife.page 

जयपुर। प्रदेश में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाकर सफलता के नित नए सोपान रच रहे हैं। जन कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जा रहे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का आंकड़ा मंगलवार को 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वयं उदयपुर के गंगूकुंड में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी नफीसा बानो को तीन करोड़वां गारंटी कार्ड सौंपा। कैम्पों से लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा मंगलवार शाम तक 71.03  लाख तक पहुंच चुका है। वहीं, अब तक 3 करोड़ 20 लाख से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। 

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 24.62 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 44.46 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 4.35 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 47.69 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 23.17 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.43 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।  इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 24.08 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 32.95 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 57.61 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 57.61 लाख  से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।