कृषि व्याख्याता के 50 नवीन पदों का सृजन

50 विद्यालयों में शुरू होंगे कृषि संकाय 

www.daylife.page 

जयपुर। प्रदेश के 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू होंगे। इनमें अध्यापन के लिए प्रति विद्यालय एक-एक कृषि व्याख्याता के नवीन पद का भी सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 

जयपुर एवं अलवर जिले के आठ-आठ, अजमेर जिले के पांच, सीकर जिले के चार, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर एवं झालावाड़ जिले के तीन-तीन, बूंदी, जोधपुर एवं नागौर जिले के दो-दो, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर एवं पाली जिले के एक-एक विद्यालय में यह कृषि संकाय शुरू होंगे।        

सीएम गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों को कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि-वानिकी के क्षेत्र में अध्ययन का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विज्ञान संकाय वाले कुल 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 406 विद्यालयों के लिए कृषि संकाय की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।