फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
www.daylife.page
जयपुर। देश के विभिन्न प्रदेशों में युवाओं को भाजपाइयों द्वारा 'द केरला स्टोरी' फिल्म दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक और डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने कोटपूतली स्थित सिनेमा हाल में बैठकर युवाओं के साथ यह फिल्म देखी। उन्होंने इसके निदेशक और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के जरिए ज्वलंत मुददे को उठाया है। उन्होंने इसे एकता और अखण्डता की प्रतीक बताया।
फिल्म के इंटरवल के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं और माताओं बहनों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके साथ दहशतगर्द ऐसी सिचुएशन पैदा करते हैं तो उन्हें अपने माता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की हर युवती को यह फिल्म देखनी चाहिए जिससे कि वे से सचेत हो सकें।
उन्होंने कहा कि जब-जब हमारे धर्म और संस्कृति को चुनौती मिली है तब तब देशवासियों ने एकता का परिचय दिया है। कुछ लोग इसे विशेष समुदाय से जोड़ कर देखते हैं तो कुछ इसे बेन करने की मांग कर रहे हैं।
टैक्स फ्री करने की मांग
भाजपा के वरिष्ठ नेता हंसराज पटेल ने कहा कि द केरला स्टोरी सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म है। इसमें केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह हिन्दू लड़कियों को इस्लाम कुबूल कराया जाता है। फिल्म ‘‘लव जिहाद‘‘ के षड्यंत्र के सिद्धांत पर आधारित है जिसके तहत केरल की हजारों महिलाओं को इस्लाम कुबूल कराकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया जाता है।
इस दौरान किशनगढ़ से विधायक प्रत्याशी सुमेर सिंह चौधरी, जयपुर जिला देहात के जिला मंत्री (ओबीसी मोर्चा) कोटपूतली उत्तर मंडल के अध्यक्ष दुलीचन्द, देवकरण मान, पूर्व छात्र अध्यक्ष जय सिंह पायला, मुखिया पायला वार्ड पार्षद, मंडल अध्यक्ष युवा नेता भीम पटेल, रेवाडी के सरपंच वैभव यादव, युवा नेता तरुण पटेल, कैलाश सहित अनेक भाजपा नेता, समाजसेवी और युवा नेता मौजूद रहे।