www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर की सेवद बड़ी पंचायत मुख्यालय पर दो दिन का मंहगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे वर्तमान में फागलवा में स्थित चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र जी शर्मा तथा उनकी डॉ टीम की सेवद बड़ी में स्थित सब-सेंटर एवं आस पास में बहुत ही शानदार सेवाए देने तथा लम्पी व वर्तमान में सेवद बड़ी में स्थित श्री बाबा रामदेव गोशाला में इनका विशेष योगदान रहने पर उनको एसडीएम मिथिलेश तहसीलदार अविनाश, नायब तहसीलदार बाबूलाल अतिरिक्त विकास अधिकारी भींवाराम वीडीओ बाबूलाल सहकारिता विभाग से अशोक शर्मा सेवद, पटवारी उर्मिला डीलर नेमीचंद सांवर गढ़वाल तथा बाबा रामदेव गौशाला सेवा समिति द्वारा इनका सम्मान किया गया। सरपंच गिरधारी जी गढ़वाल ने कैंप की सफलता पर सभी ग्रामीण व अधिकारियो का आभार व्यक्त किया। गोशाला के रेवंत सिंह शेखावत ने बताया की ये गोशाला बंद हुई पड़ी थी फिर लिम्पी बीमारी के समय इसे कुछ युवाओं और ग्रामवासियों के सहयोग से शुरू किया गया और आज गोशाला का सुचारू रूप से संचालन कर पा रहे है।