जयपुर। एक दिवसीय नि: शुल्क महिला एवं प्रसूति चिकित्सीय निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाजी अहसन कुरैशी- पार्षद वार्ड 15, टीम संगीता शुक्ल - सेवा भारत, समीर कुरेशी हिन्द फार्मेसी, इरफान पठान - समाज सेवी ने अपना समय और सहयोग प्रदान किया।
कैम्प आयोजक एक हैलपिंग हेण्ड फाउण्डेशन के सचिव महबूब उर रहमान ने बताया कि, शिविर का अयोजन हेल्पिंग हेन्ड फाउण्डेशन एवं जयपुर शहर सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिविर में 105 महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श के अलावा निः शुल्क ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर, वजन की जाँच की गई।
शिविर मे डा.श्रीमति लका सुल्तान ने सभी प्रकार के स्त्री व प्रसूति रोग प्रेग्नेन्सी, सफेद पानी, महावारी से सम्बधित सभी समस्याएँ, निःसन्तानता, टेस्ट ट्यूब बेबी, बच्चेदानी की गांठ इत्यादी रोगों का निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया। डाक्टर बी. लाल.लैबोरेट्रीज की तरफ से निः शुल्क सभी मेडिकल जाँच की सेवाएं प्रदान की। शिविर हिन्द फार्मसी स्थित डॉक्टर चेम्बर फिरदौस मस्जिद के पास भट्टा वस्ती में आयोजित किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में विभिन्न गणमान्य लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।