मिथलेश गर्ग भुतेश्वर महादेव मंदिर न्यास टोंक के बने प्रबंध न्यासी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page      

टोंक। मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर न्यास टोंक की बैठक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंदिर के विकास एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्री मिथलेश जी गर्ग को मंदिर का प्रबंध न्यासी बनाया गया है। बैठक में उत्तम शर्मा संगठन मंत्री, शिवदयाल विजय मंत्री, बाबूलाल जांगिड़ कोषाध्यक्ष, गोविंद सोनी सह कोषाध्यक्ष, किशन विजय, पुरूषोत्तम, हनुमान झालरा आदि उपस्थित थे।