राजस्थान में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य : गहलोत

211 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण


सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। आज़ादी के बाद से पुरे जयपुर में नागरिकों के हितार्थ एक साथ इतने कार्य शायद पहली बार हो रहे हैं। अनेक स्थानों पर सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य सेवा एवं पुराणी इमारतों का जीर्णोद्धारण किया जा रहा है। यह सभी सौगात देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हुए हैं। राजस्थान पूरे देश में एक विकास मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

सीएम गहलोत जयपुर के जालूपुरा में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने 211 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि किशनपोल क्षेत्र में बनने वाले अस्पताल, स्कूल एवं महाविद्यालय से क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं ऐजेंसियों को इन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को इनका समुचित लाभ मिल सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किशनपोल क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों में हुए विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का भी विमोचन किया।

क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री गहलोत ने किशनपोल क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। इसी क्रम में राज्य सरकार निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। किशनपोल क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सेटेलाईट अस्पताल से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। 50 बेड्स वाले इस अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर जोन, एसएनसीयू जोन, ओटी एवं लैब की सुविधाओं के साथ 2 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा निर्मित की जाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ हो तथा हर परिवार शिक्षित हो, तो उस क्षेत्र का विकास निश्चित है। युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रभावी फैसले ले रही है। उन्होंने नवनिर्मित महात्मा गांधी राजकीय बेसिक मॉडल स्कूल, तोपखाना का उद्घाटन तथा किशनपोल कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया। गहलोत ने यहां वीआर लैब तथा स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया तथा शिक्षकों से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार से विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

सीएम गहलोत ने कहा कि गत 4 वर्षों में राज्य में 303 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। इनमें 130 महिला महाविद्यालय शामिल हैं। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 500 मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से गरीब विद्यार्थियों तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हुई है।

मंहगाई राहत शिविरों से आमजन को मिल रही राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए राज्य में महंगाई राहत शिविरों की शुरूआत की गई है। इन शिविरों में अब तक 3.6 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 व कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं से आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है।

राजस्थान के सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में चरणबद्ध रूप से 1.35 करोड़ महिलाओं को तीन साल के इंटरनेट डेटायुक्त निःशुल्क  स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

इस अवसर पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, जयपुर हैरिटेज मेयर श्रीमती मुनेश गुर्जर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ शुभारम्भ

गंदी गलियों का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य - 25 करोड़ रुपए

नगर निगम हैरिटेज जयपुर द्वारा विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्य - 33.30 करोड़ रुपए

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्य - 15 करोड़ रुपए

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

राजकीय सैटेलाईट अस्पताल, किशनपोल, जयपुर - 20 करोड़ रुपए

राजकीय कन्या महाविद्यालय, किशनपोल, जयपुर - 8.46 करोड़ रुपए

राउमावि नाहरवाड़ा जयपुर के नवीन भवन का निर्माण - 4 करोड़ रुपए

राजकीय चिकित्सालय मोतीकटला रामगंज जयपुर के नवीन भवन का निर्माण - 28 करोड़ रुपए

महाराजा पुस्तकालय, चौडा रास्ता, जयपुर में पुस्तकों का डिजीटाईजेशन - 5.30 करोड़ रुपए

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

राप्रावि माली कॉलोनी, वार्ड नं. 63 के जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण - 0.33 करोड़ रुपए

वार्ड नं. 56 में सामुदायिक भवन का निर्माण - 0.23 करोड़ रुपए

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्य - 21 करोड़ रुपए

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधी कैम्प का भवन निर्माण कार्य - 0.10 करोड़ रुपए

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लक्ष्मीनारायणपुरी - 3.96 करोड़ रुपए

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्ड नं. 78 (पुराना) का भवन निर्माण - 0.75 करोड़ रुपए

जयपुर शहर में चारदीवारी क्षेत्र में स्मार्ट हैरिटेज स्ट्रीट लाईट पोल्स लगाने का कार्य - 6 करोड़ रुपए

चारदीवारी क्षेत्र जयपुर में अग्निशमन प्रणाली हेतु पाईपलाइन डालने का कार्य - 5.15 करोड़ रुपए

स्मार्ट रोड वर्क के अंतर्गत किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, चांदपोल बाजार एवं चांदपोल गेट में स्थित यूटीलिटी डक्ट में केबल ट्रे फिक्स करने का कार्य - 0.91 करोड़ रुपए

महाराजा पुस्ताकालय, चौड़ा रास्ता, जयपुर में पुस्तकों का संरक्षण एवं अभिलेख बाइंडिंग का कार्य - 0.60 करोड़ रुपए

महाराजा पुस्तकालय, चौडा रास्ता, जयपुर में फर्नीचर की आपूर्ति - 0.09 करोड़ रुपए

राउमावि दरबार एवं राउमावि माणक चौक में  Interactive and Immersive STEM VR LAB की स्थापना - 0.65 करोड़ रुपए

राउमावि बेसिक मॉडल, तोपखाना, जयपुर - 10.35 करोड़ रुपए

महाराजा पुस्तकालय, चौडा रास्ता की मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार - 2.31 करोड़ रुपए

राजकीय महाराजा उच्च माध्यमिक विद्यालय, माणक चौक का संरक्षण एवं विकास कार्य - 2.21 करोड़ रुपए

राजकीय कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जौहरी बाजार का संरक्षण एवं विकास कार्य - 1.77 करोड़ रुपए

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोदीखाना जयपुर में संरक्षण, जीर्णाेद्धार एवं विकास कार्य - 1.64 करोड़ रुपए

राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनपोल में संरक्षण, जीर्णाेद्धार एवं विकास कार्य - 1.64 करोड़ रुपए

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौडा रास्ता का संरक्षण एवं विकास कार्य - 1.43 करोड़ रुपए

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेलीपाडा के संरक्षण, मरम्मत एवं विकास कार्य - 0.48 करोड़ रुपए

कल्कि जी मंदिर, बडी चौपड का संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार - 1.79 करोड़ रुपए

ताड़केश्वर जी का मंदिर, चौड़ा रास्ता, जयपुर का संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार - 1.21 करोड़ रुपए

जयपुर के हैरिटेज भवन गोपीनाथ जी का मंदिर, पुरानी बस्ती के संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य - 1.14 करोड़ रुपए

जयपुर के हैरिटेज भवन मंदिर श्री लाड़लीजी (लक्ष्मीनारायण जी), बड़ी चौपड़ के संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार का कार्य - 1.04 करोड़ रुपए

श्री राधाकृष्ण जी मंदिर, गणगौरी स्कूल के पास, जयपुर के हैरिटेज भवन का  संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार कार्य - 0.55 करोड़ रुपए

हैरिटेज वॉक एरिया, चौकड़ी मोदी खाना, जयपुर में इमारत के फसाड के कार्य का जीर्णाेद्धार - 7.45 करोड़ रुपए

मोहल्ला पन्नीगरान (चारदीवारी में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में पुराना वार्ड नं-72) में पुरानी सीवर की मरम्मत का कार्य - 1.10 करोड़ रुपए

सांगानेरी गेट, न्यू गेट एवं सुभाष चौक जयपुर के तीनों जंक्शन का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य - 1.06 करोड़ रुपए

यादगार भवन अजमेरी गेट जयपुर का संरक्षण कार्य - 0.49 करोड़ रुपए