जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र दिल्ली हाईवे रोड पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ पंकज सिंह का जन्मदिन निम्स में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हर तहसील से सभी कार्यकर्ता पधारे और सभी ने मिलकर डॉक्टर पंकज सिंह को बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोकर ने अपनी पूरी टीम के साथ डॉ पंकज सिंह को जन्मदिन पर साफा बंधा कर वह गुलदस्ता भेंट किया और जिला महामंत्री जमील खान की पूरी टीम ने डॉ पंकज सिंह को माला पहना कर जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री जमील खान खोकर के साथ जमवारामगढ़ तहसील महामंत्री इनायत खान, तहसील मंत्री जहूर खान, मंडल उपाध्यक्ष रज्जाक खान पवार, तहसील उपाध्यक्ष अनवर खान, कोषाध्यक्ष रईस खान, तहसील मंत्री अनु खान निजाम खान अमीन खान सोहेल खान रहमत खान मिलर अशफाक खान बाबू खान शरीफ खान इमरान खान काजू खा पवार मोहसिन खान मोबिन खान हसीन खान सद्दाम खान कल्लू खान अली मोहम्मद खान इमामुद्दीन खान वह अनेक कार्यकर्ता जिला महामंत्री जमील खान खोकर के साथ सभी ने मिलकर डॉ पंकज सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।