www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। समाजसेवी साधुराम यादव ने कहा कि अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत दबा न सके इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है हर साल इस उद्देश्य के साथ 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह शब्द यादव ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
यादव ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह एक जोखिम भरा काम है कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं इसके तमाम उदाहरण दुनिया भर में सामने आ चुके हैं सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते हैं अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत ना दवा सके इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है तभी वे अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे इसी उद्देश्य के साथ हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
भाजपा एस सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामावतार असवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती व जनता को जागरूक करना और आप जनता के हितों की रक्षा करने के लिए उनकी आवाज बने रहे हम आपके अधिकारों एवं हितों के प्रहरी बने रहेंगे। उन्होंने सभी सजग, जागरूक, निष्पक्ष और निर्भीक तथा मीडिया के पत्रकार साथियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता, निर्भीकता, निडरता, सार्वभौमिक विकास और संविधान, सशक्त राष्ट्रीय निर्माण के साथ स्वच्छ पत्रकारिता के लिए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई को मनाया जाता हैं।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के पत्रकार परमेश्वर शर्मा, दैनिक नवज्योति के पत्रकार जाफ़र खान लोहानी, राष्ट्रदूत के पत्रकार मोहम्मद फ़रमान पठान व मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को सम्मानित किया गया।
.