महापौर मुनैश गुर्जर ने भरी दोपहरी में घर-घर जाकर कैनवास के थैले बांटे

महापौर चली 3 किमी पैदल, राहगीरों को रोका व घर-घर दरवाजे खटखटा कर पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु शहरवासियों से मांगा सहयोग 

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने आमेर की 3 बस्तियों में भरी दोपहरी में घर-घर जाकर कैनवास के थेले बांटे व आम जन से शहर को स्वच्छ, पॉलीथिन व प्रदूषण मुक्त रखने हेतु सहयोग मांगा। 

श्रीमती गुर्जर दोपहर बाद आमेर के गांधी चौक पहुंची जहॉं श्रीमती गुर्जर का स्थानीय पार्षद श्री हनुमान गुर्जर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री विनोद कुमार शर्मा एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। 

गांधी चौक से ही श्रीमती गुर्जर ने महिलाओं, बच्चों, राहगीरों को थैले बांटना शुरू किया व जिस किसी को थेला भेंट करती उससे यही अपील करती कि ’’अब से पॉलीथिन की थैली का उपयोग न करें, कैनवास के थेले का उपयोग ही करना है क्योंकि पॉलीथिन से पर्यावरण को नुकसान पहुॅंचता हैं व उसका हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ता है।

श्रीमती गुर्जर ने कुण्डलाव बस्ती, बद्रीनाथ कॉलोनी व सागर रोड तक लगभग 3 किलोमीटर पैदल चल कर थेले बांटे। श्रीमती गुर्जर ने स्वंय राहगीरों को रोका व घरों के दरवाजे खटखटाये। श्रीमती गुर्जर जब थैले बांट रही थी तो अनेक महिलाएं एवं बच्चे उनसे मिलने आये व अनेक बस्तीवासियों ने उनका मार्ल्यापण कर स्वागत किया।