www.daylife.page
टोंक। टोंक सवाई माधोपुर सांसद जौनापुरिया ने टोंक शहर के धन्ना तलाई स्थित वार्ड न 53 का दौरा कर दो दिन पूर्व आए अंधड़ से मकान गिरने से जिस परिवार के तीन व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई, उनसे मिलकर सांत्वना दी उन्होंने मौके पर पाया कि मकान गिरने से प्रभावित परिवार सड़क पर रहने को विवश है। इस क्रम में उन्होंने जिला कलेक्टर को मौके के फोटो भेजते हुए पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों के भोजन व आवास की अविलम्ब व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त से फोन वार्ता कर उन्हें पीड़ित परिवारों की दुर्दशा से सूचित करते हुए निर्देशित किया कि मैं इनके लिए तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास हेतु अनुशंसा करता हूँ आप इनका फार्म तुरंत भरकर भिजवाए। तत्पष्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी टोंक एवं प्रिंसीपल मेडिकल ऑफिसर टोंक से फोन वार्ता कर उन्हें कहा कि इनके परिवार की महिला अभी अस्पताल में उपचारारर्थ भर्ती है उसे जयपुर रैफर करने के स्थान पर यहीं उचित इलाज किया जाये क्योकि वर्तमान में इनके परिवार की जयपुर जाने की अवस्था नहीं है। सांसद जौनापुरिया द्वारा पीड़ित परिवार के लिए तुरंत दो बोरी आटा, आलू, चीनी, चाय, नमक, मिर्च मसाले, तेल आदि खाद्य सामग्री अपनी ओर से भिजवाए गये। इसके अतिरिक्त सांसद रसोई से प्रतिदिन 20 पैकेट खाने के भिजवाने की भी व्यवस्था की। उन्होंने जिला कलेक्टर को भी पूर्व प्रेषित पत्र के आधार पर जिले में समस्त अंधड़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए अविलम्ब राहत दिये जाने का पुनः अनुरोध किया।