पर्यटन भवन में पं. नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की गई

www.daylife.page 

जयपुर। देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को पर्यटन भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यटन भवन में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

उल्लेखनीय है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रदेश के सभी पर्यटन कार्यालयों में भी पुष्पांजलि कार्यकम का आयोजन किया गया।