जाफ़र खान लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर में आला अधिकारियों के ग्रुप एकता निर्माण ट्रस्ट द्वारा स्केच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मनोहरपुर निवासी चित्रकारा मदीना खानजादा को राजस्थान में दूसरे स्थान पर आने पर राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने वीर हंसराज तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर मोमेंटो, प्रमाण-पत्र, डायरी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की बेटी ने हम सबका नाम रोशन किया है जिससे हम सबको गर्व है।
पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से हौसला बढ़ता है। रवि मीणा और विकाश गढ़वाल ने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र में अगले माह सभी चित्रकारों की एक स्केच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में महेश जड़वाल, सूरज जाट, लीलाराम सोंकरिया, पप्पू मीणा, बालूराम कटारिया, मेहराज भिस्ती, राजू यादव, सूरज सैनी, असलम खानजादा, बनवारी गढ़वाल, राजू मोहनपुरिया, पूरण मीणा इत्यादि उपस्थित थे।