एडवोकेट बुनकर क्रय विक्रय सहकारी समिति सदस्य मनाेनीत

जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड शाहपुरा में सोमवार काे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों के चुनाव कराए। क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव अधिकारी अखिलेश देवल ने बताया कि सोमवार को  सदस्य पद पर एडवोकेट कैलाश चंद बुनकर को क्रय विक्रय सहकारी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। 

इस दाैरान नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी अखिलेश देवल ने समिति सदस्यों का आभार जताया। एडवोकेट बुनकर के सदस्य निर्वाचित होने पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर,शेर सिंह शेखावत,बबूला लाल, मदन शर्मा, बाबुलाल, सुगन चंद कपूरिया, महेंद्र कुमार शर्मा, सावन सिंह, खेमचंद यादव, जितेंद्र पलसानिया, रुद्रप्रताप सिंह शेखावत आदि अधिवक्ताओं सहित समिति सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।