जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जुगल जी का मौहल्ला स्थित श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में उत्कृष्ट परिणाम देकर क्षेत्र में नाम रोशन किया हैं।
निदेशक डॉ राजेंद्र यादव ने बताया कि विज्ञान वर्ग में रेणुका चौधरी 94 . 40%, श्रीराम यादव 94%, पलक यादव 93.80 %, निखिल शर्मा 93.80 %, जतिन कुमावत 93.60 %, देवेश यादव 93%, अनिशा यादव 92%, मनीषा यादव 91.60%, निकिता यादव 91.60%, हैप्पी रोलानिया 91%, निशा चौधरी 90.80%, अनामिका जांगिड़ 90.40%, शोभा यादव 90%, अंकित यादव 89.60%, क्रिश गुप्ता 89.40%, तथा वाणिज्य वर्ग में राशि खंडेलवाल 93.80% तथा रीना चौधरी ने 89% बनाकर उत्कृष्ट परिणाम दिया है। विद्यालय के निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप मेहनत करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है।
विद्यालय सचिव रामकिशन यादव ने कहा कि समय प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थी अर्जुन एवं एकलव्य की तरह अनुशासित बनकर कठोर परिश्रम करके लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। विद्यालय प्रिंसिपल एम. एल. यादव ने बताया कि विद्यालय के दीपकों ने हमेशा से ही विद्या की लौ को प्रकाशमान रखा है।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक रामकरण बाड़ीगर, प्रबंधक शेरसिंह यादव, विनोद यादव, रोहिताश बराला, राजेंद्र कुलदीप, सीताराम बुनकर, शिवदान चौधरी, प्रकाशसिंह शेखावत, शौकत खान, महेंद्र प्रकाश यादव, राकेश चौधरी, संजय कुमावत, कपिल कुमावत, गोपाल अग्रवाल, विक्रम यादव, सुरेश यादव, राकेश यादव, विकास यादव, दीक्षा गुप्ता, बाबूलाल यादव, मुनाफ खान, अशोक प्रजापत, सोहन लाल, रवि शर्मा, राहुल कुमावत, राकेश कड़़वास, सुमेर यादव, विनोद गुप्ता, दानाराम बुनकर आदि मौजूद रहे।