ब्रज बाल मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में ब्रज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा जयपुर के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान और कॉमर्स के परिणामों में विद्यालय की विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स ऐश्वरी शर्मा, कृतिका जांगिड़, तनुजा टेलर, सिया कुमावत, शीतल ठाकुर, अभय सिंह सांखला, रेणुका चौहान, युवल गुर्जर, फैजान मंसूरी, टीनीशा कुमावत, कुणाल सिंह, कृतिका मेहरा, और कॉमर्स संकाय में अवंतिका खंडेलवाल, अंजलि कंवर, तुषार पारीख ने अधिकतम अंक प्राप्त करके विद्यालय को ही नहीं बल्कि क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी तारीफ ए काबिल रहा है। ज्यादातर विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त किये है। 

विद्यालय के डायरेक्टर श्रीचंद खुड़िया ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अधिकतम प्रतिशत करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता कुमावत ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अवंतिका खंडेलवाल ने 92% अवंतिका शर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है सभी के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्र- छात्राओं, अभिभावगणों व अध्यापकगणों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।