सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से विक्रम बाल निकेतन बाबा हरिशचंद्र मार्ग चांदपोले बाजार में चल रहे समर कैंप के दौरान निर्भया नोडल अधिकारी सुनीता मीणा डीसीपी के निर्देशन में लड़कियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। शिविर में बताया कि अपनी रक्षा कैसी करनी चाहिए इसी दौरान सुनील जैन के द्वारा कुछ नया सीखे जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें राजस्थान पर्यटन स्थल आज के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर भारत सेवक समाज अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिव्यांश रावत प्रथम पुरस्कार, तुषार झालानी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास की जानकारी के लिए सामान्य ज्ञान बहुत उपयोगी बनाना, क्योंकि इस माध्यम से बच्चे नई चीजें सीखते हैं जिससे उनके प्रतिभा निखार आती है। सचिव रवि कश्यप ने जानकारी दी समर कैंप का समापन समारोह 15 जून को रविंद्र मंच के ओपन थिएटर में किया जाएगा। जिसमें सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर पवन सिंगल, अनु अग्रवाल, किरण कुमावत, राधा माहेश्वरी, याचिका नरूका, सुनील कुमार, दीपिका गौड़ आदि सदस्य मौजूद थे।