स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु हैरिटेज निगम ने बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक मशाल रैली निकाली स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर को नं 1 पर लाना है पैम्पलेट व स्टीकर का विमोचन किया
रामगंज चौपड़ फव्वारे को महापौर ने बटन दबा कर पुनः चालू किया
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज के पार्षदों, अधिकारियों व सफाईकर्मियों ने बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक मशाल रैली निकाल कर जयपुर शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती गुर्जर ने ’’स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जयपुर को नं 1 बनाना है’’ पर पैम्पलेट व ’’आई सपोर्ट क्लीन जयपुर’’ का विमोचन किया व मशाल रैली को झण्डी दिखा कर रवाना किया। मशाल रैली के रामगंज चौपड़ पहुॅंचने के पश्चात्त श्रीमती गुर्जर ने काफी समय से बंद पड़े रामगंज चौपड़ के फव्वारे को बटन दबा कर पुनः चालू किया।
इस अवसर पर श्रीमती गुर्जर ने शहरवासियों का आह्वान किया कि जैसे हम अपने धर को साफ रखते हैं वैसे ही शहर को साफ रखने में सहयोग करें। श्रीमती गुर्जर ने कहा कि निम के सफाईकर्मी शहर के स्वच्छता सैनिक व निगम की रीढ़ की हड्डी हैं।
उन्होंने निगम के सफाइकर्मियों व निगम से जुड़ी स्वंयसेवी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे कचरे का पूरा निस्तारण करें व शहर पॉलीथिन मुक्त हो व हर हाथ में कैनवास/कपड़े का बैग हो यह निगमकर्मियों व शहरवासिों का प्रयास होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि निगम हैरिटेज का पहला लक्ष्य जयपुर को साफ रखना है जिसके लिए सभी पार्षदों व अधिकारियों ने कमर कस रखी है व सभी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधी व इम्प्रेसिव इवेन्टस के प्रतिनिधि शामिल हुए।