प्रभुदयाल घोसल्या निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक कमेटी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में आंधलियाबास नयाबास निवासी प्रभुदयाल घोसल्या र्निविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुये जो वर्तमान में ग्राम सेवा सहकारी समिति धवली के अध्यक्ष हैं व सीताराम गुर्जर उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

इसके साथ ही प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए जिसमें शकुंतला देवी घोसल्या, परमेश्वरी देवी घोसल्या माजीपुरा (राडावास कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष), संती देवी पलसानिया, श्रीराम मीणा,अर्जुन दादरवाल, कैलाश बुनकर, कैलाश बाज्या, सुवालाल मीणा निर्वाचित हुए। अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संपूर्ण टीम को लोगों ने मिठाइयां बांटकर मालाएं पहनाकर साफा पहनाकर बधाइयां दी। इस दौरान ओम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज महावीर चौधरी, शिव सहाय, जगदीश घोसलिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।