अमर मंडावरा को स्टेट कोऑर्डिनेटर व श्रीचंद कुमावत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया

www.daylife.page 

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग चेयरमैन हरसहाय यादव ने झोटवाड़ा विधानसभा निवासी अमर मंडावरा को स्टेट कोऑर्डिनेटर व विद्याधर नगर विधानसभा निवासी श्रीचंद कुमावत (खुड़िया) को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। 


नियुक्ति के समय प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सेन, स्टेट कोऑर्डिनेटर लोकेश कुमार, प्रदेश महासचिव सरिता, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष नानू राम कुमावत, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील सैनी व अन्य प्रदेश, संभागीय व जिला कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे। इन दोनों की नियुक्ति होने पर प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्ण विश्वास के साथ बताया गया कि संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी साथ ही प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव का हार्दिक आभार व अभिनंदन प्रकट किया। इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा कराया गया। अंत में अमर मंडावरा व श्रीचंद कुमावत (खुड़िया) ने सभी कार्यकारिणी सदस्यगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।