चिल्ड्रन्स एकेडमी निर्माण नगर समावेशन का उदाहरण

www.daylife.page  

जयपुर। CWSN छात्रों ने चिल्ड्रन्स एकेडमी निर्माण नगर, ICSC बोर्ड से 80%-85% अंकों के साथ 12 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें चारवी नाहटा 85%, वंश रावल 85%, सार्थक 85%, नंदिनी गोयल 80% व ख़ुशी पुगलिया 60% रही। विद्यालय परिवार की मेहनत एवं सहयोग से बच्चों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किये। इसके लिए विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता, अभिभावकों ने विद्यालय की प्रिंसिपल, शिक्षकों और शिक्षा शास्त्रियों का आभार जताया है। 

चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल द्वारा सभी 5 छात्रों को स्क्राइब प्रदान किया गया जो कि बच्चों के हौसला अफजाई के साथ बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।