अजमेर। जिला कलक्टर अजमेर को राज. सरकार के मुख्यमंत्री के नाम कायमखानी कौम के दादा नवाब कायम खां की शहादत दिवस 14 जून को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए राजस्थान कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष सिकन्दर खां कायमखानी और कायमखानी बिरादरी के लोगों ने ज्ञापन दिया।
कायमखानी समाज ने 14 जून को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की